रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के कुशल मार्गदर्शन एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा जी के मार्ग दर्शन में छत्तीसगढ़ शासन के तत्वावधान में ‘हिंद की चादर- श्री गुरु तेग बहादुर’ विषय पर अंतरविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम संयोजक सरबजीत सिंह द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा विभाग से जिला नोडल अधिकारी एपीसी श्री अभय कुमार पांडे एवं सहायक जिला नोडल अधिकारी श्री वीर सिंह (व्याख्याता, सेजेस कोतरा) से इस कार्यक्रम के आयोजन एवं समन्वय के लिए संपर्क किया जा सकता है।उनके नेतृत्व में यह आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, त्याग और मानवता के उच्च आदर्शों को प्रोत्साहित करेगा। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता पूर्णत: निशुल्क होगी। प्रतिभागियों को न्यूनतम 250 शब्द एवं अधिकतम 500 शब्दों में निबंध लिखना होगा।प्रतियोगिता के आयोजन से पाँच दिवस पूर्व प्रतिभागियों को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन इतिहास पर आधारित पुस्तिका प्रदान की जाएगी ताकि वे विषय की गहराई से जानकारी प्राप्त कर सकें।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को राज्य अल्पसंख्यक आयोग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं पुरस्कार प्रदेश के सभी 33 जिलों से चयनित लगभग 100 विजेता प्रतिभागियों के मध्य राजधानी रायपुर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन इतिहास पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रथम पुरस्कार 51,000 द्वितीय पुरस्कार 31,000 तृतीय पुरस्कार 21,000 सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र एक भव्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे।जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार प्रत्येक विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।विकासखंड स्तर से चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पूरे रायगढ़ जिले में यह प्रतियोगिता 17 नवंबर 2025 को एक साथ आयोजित होगी। सभी विद्यालयों के प्राचार्य अपने विद्यालय में प्रतियोगिता संपन्न कराकर उत्तरपुस्तिकाएं बिना मूल्यांकन किए अपने विकासखंड शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे।विकासखंड कार्यालय यह उत्तरपुस्तिकाएं जिला कार्यालय में जिला नोडल अधिकारी को सौंपेंगे, जहाँ एक साथ मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा।इस प्रकार यह प्रतियोगिता पूरे जिले में भव्य, प्रेरणादायी एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न होगी।
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं पर अंतरविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता का होगा जिले में एक साथ आयोजन



