रायगढ़/सरायपाली/रायपुर/ बिलासपुर। हम सब को महान गौरवशाली यदुवंश की संतान होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इतिहास और वर्तमान इसका साक्षी है। भविष्य के वक्ता और हम है आदरणीय श्री सत्य प्रकाश सिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शाताब्दी समारोह समिति एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा बट वृक्ष की प्रेरणा से संसार की आठवीं सबसे बड़ी लड़ाई 18नवंबर 1962 भारत चीन युद्ध दक्षिणी लद्दाख रेजांगला चौकी कुमायूं रेजिमेंट चार्ली कंपनी के 114वीर अहीर बहादुरों ने अपनी भारत माता की रक्षा करते हुए शहादत दी। वही पवित्र माटी कलश में संजोकर बिहार छपरा से 13अप्रैल 2025को शुरू होकर 19राज्यों से होती हुई 18नवम्बर 2025 मंगलवार दोपहर 12बजे से 5बजे को दिल्ली के जंतर मंतर पर समापन होगा। यह रज कलश यात्रा लगभग 1लाख किलोमीटर दूरी तय कर चुकी है। इस गौरव गाथा के साक्षी और भागीदार बनना स्वयं को गौरवान्वित करना है। अत: आप सब से विनम्र अनुरोध है कि आप सब देश के कोने कोने से आने वाले यदुवंशी भाई बहनों के साथ इसके सहभागी बन स्वयं को कृतार्थ करें। आपका स्नेह और आशीर्वाद इन वीर अहीरों को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। इनके वीरता मेडल हमारी आने वाली पीढिय़ों को शहादत की प्रेरणा से अभी अभी संचित करेगा, जब भी देश को बलिदान की आवश्यकता होगी यदुवंश अग्रणी रहा है और रहेगा। हमारा अहीर रेजिमेंट का प्रयास बारम्बार आपके सहयोग का आकांक्षी रहेगा। इसी विश्वाश के साथ महासभा के प्रयास लगातार जारी रहेंगे। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव, प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, प्रदेश महामंत्री शिव कुमार यादव एवम अशोक यादव, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, राहुल यादव जिला अध्यक्ष रायपुर, विनोद कुमार यादव जिला अध्यक्ष महासमुन्द, प्रदेश उपाध्यक्ष रामाश्रय यादव, प्रदेश सचिव ममता यादव,छोटे लाल यादव सदस्य, संजय यादव, पवन यादव, संतोष यादव, जयकिशन यादव, पप्पू यादव आदि ने सभी यदुवंशी भाई बहनों से 18नवम्बर के दिल्ली के कार्यकम में शामिल होने की विनम्र अपील की है।



