सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के खेलभाठा मैदान में आयोजित रजत जयंती के जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर सबसे पहले मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान वे सभी विभाग से उनके स्टॉल के संबंध में जानकारी लिया। सांसद राठिया ने पंचायत, स्वास्थ्य, कृषि, पशुधन, उद्यानिकी, उच्च शिक्षा, क्रेडा, श्रम, समाज कल्याण, जल संसाधन, रेशम उद्योग, खाद्य, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसंपर्क, पुलिस, महिला एवं बाल विकास आदि विभाग का अवलोकन किया। सांसद राठिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में गर्भवती महिलाओं को पुरस्कार और शिशु का अन्न प्रासन्न कराया। इसके साथ ही राठिया ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के सेल्फी जोन में सेल्फी ली। इसी प्रकार कम उम्र में विवाह रोकथाम अभियान में उन्होंने हस्ताक्षर किए।
मुख्य अतिथि राठिया ने देवगुड़ी में पूजा और मांदर की थाप हाथों में लिया मुख्य अतिथि सांसद राठिया ने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के पंडाल में स्थापित देवगुड़ी मंदिर का पूजा अर्चना किया। साथ ही जशपुरिया नर्तक दल के मांदर को अपने हाथों से बजाकर नर्तक दल के साथ राज्योत्सव की खुशी को दोगुना किए। मुख्य अतिथि सांसद राठिया, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राज्योत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अन्य अतिथि एवं अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे ग्रामीण और शहरी उपस्थित थे।
सांसद राठिया ने किया राज्योत्सव का शुभारंभ



