रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की शाखा औघड़ की मड़ई जिगना में आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 107 मरीजों को जांच का लाभ मिला।गुरुवार को आयोजित इस शिविर में मरीजों का नेत्र जाँच डॉक्टर संदीप शर्मा द्वारा की गई। शिविर में 99 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वही 47 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। जांच के दौरान 03 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले। इन मरीजों में 29 मरीजों के चश्मा का नंबर प्रधान कार्यालय अघोर गुरू पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा बनने के लिए भेज गया जिनका वितरण 10 सितंबर को आयोजित आगामी नेत्र शिविर में किया जाएगा। विदित ही की अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में प्रत्येक माह के 10, 20 और 30 तारीख को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होता है। जिसमें आस पास के ग्रामीणों को नेत्र जांच का लाभ मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रों के निवास रत साधन विहीन जनता के लिए ये नि:शुल्क नेत्र शिविर वरदान साबित हो रहे है। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में सभी शाखाओं में मानव सेवी गतिविधियां संचालित है जिनका लाभ आम जनता को मिलता है। शिविरो में जरिए चिकित्सीय सहायता मिलती है इसके अलावा उनके आध्यात्मिक प्रवचन भी समाज में दशा दिशा हेतु पथ प्रदर्शक साबित हो रहे है।
44 मरीजों को मिला नि:शुल्क उपचार का लाभ
अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र औघड़ की मड़ई जिगना की शाखा में शुक्रवार को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉक्टर आर के मौर्य के जरिए 44 मरीजों का नि:शुल्क उपचार का लाभ मिला।
औघड़ की मड़ई जिगना में आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में मिला 107 मरीजों को लाभ



