भटगांव। जिला विधिकसेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देश अनुसार व जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के अध्यक्ष पुनीतराम गुरूपंच के नेतृत्व में शा. प्री मैट्रिक अजा. कन्या छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर किया गया।
जिसमें न्यायाधीश पुनीतराम गुरू पंच ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह में सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी के अंतर्गत जानकारी दिये। सतर्कता का अर्थ है जागरूक रहना, संदिग्ध गतिविधियों को पहचानना, तुरंत कार्यवाही करना। साथ ही सतर्कता कैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी हथियार बन सकती है। व्यक्तिगत स्तर पर सतर्कता से भ्रष्टाचार रोकें, रिश्वत न दे न ले, छोटी छोटी रिश्वतें जैसे ट्रैफिक पुलिस को 100 रूपये देना भ्रष्टाचार की जड़ है। सर्तक रहने नियम तोडऩे पर जुर्माना स्वीकार करें। यदि अधिकारी मांगे, तो वीडियो रिकार्ड करें और शिकायत दर्ज करें। दस्तावेजों की जांच और पारदर्शिता सरकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, पीएम आवास में लाभ लेते समय दस्तावेज सत्यापित करें। फर्जी बिल या दलालों से सावधान रहें। आधार लिंक्ड पेमेंट सिस्टम ने 2.7 लाख करोड़ रूपये की बचत की क्योंकि सतर्कता से फर्जी वाड़ा भी हटाएं गए डिजिटल सतर्कता आनलाइन घोटाले, फर्जी टेंडर फिशिंग, भ्रष्टाचार का नया रूप है। संदिग्ध ईमेल मैसेज पर क्लिक न करें। सामाजिक स्तर पर सतर्कता सामूहिक शक्ति आरटीआई का हथियार सूचना का अधिकार भ्रष्टाचार की जड़ को उजागर करता है। साथ ही पड़ोसियों को शामिल कर सामूहिक दाखिल करें। भ्रष्टाचार देखें तो चुप न रहे। शिकायत करें। संस्थागत और सरकारी स्तर पर सतर्कता, ईगवर्नेंस और डिजिटलीकरण डिजिटल इंडिया ने टेंडर, लाइसेंस, सब्सिडी को आन लाइन किया। सतर्कता यहां डेटा एनालिटिक्स से होती है। नागरिक भूमिका फीड बैक दे, गड़बड़ी रिपोर्ट करें। सुझाव सरकारी विभागों में श्इंटीग्रिटी प्लेज ले, भ्रष्टाचार न करने की शपथ ले। इसके अतिरिक्त नालसा के नई योजनाओं जैसे दवान, जागृति, आशा, साथी, समवाद के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। नालसा द्वारा फ्री संचालित वर्ष 2025 की विभिन्न योजनाएं। नालसा टोल फ्री नंबर 15100, इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम, बल श्रम निषेध, घरेलू हिंसा, मोटर वाहन अधिनियम, महिला संरक्षण, लोक अदालत में आपसी सहमति से राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण की जानकारी दी गई एवं राजस्व मामलों संबंधित विधिक जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की गई। इस शिविर में भटगांव छात्रावास अधी. श्रीमती लता सिदार, हास्टल के कर्मचारीगण व छात्राएं उपस्थित रहे।
न्यायाधीश पुनीतराम ने सतर्कता जागरूकता शिविर में लोगों को दी कानूनी जानकारी



