रायगढ़। जलाराम का पूरा जीवन नि: स्वार्थ भक्ति और सेवा के लिए समर्पित रहा वे भक्ति की अनुकरणीय मिशाल रहे। उनका जीवन प्रेरणा दाई रहा। उक्त बाते महापौर जीवर्धन चौहान ने जलाराम की 226 वीं जयंती के शामिल होने के दौरान कही। महापौर जीवर्धन हनुमान मंदिर में जयंती पर आयोजित भंडारे में सभापति डिग्री साहू मंत्री मुक्तिनाथ बबुआ के साथ शामिल हुए। मंदिर स्थित जलाराम की मूर्ति की पूजा अर्चना करते हुए शहरवासियों में भक्ति भावना सेवा की अलख जगाए रखने की कामना की। जलाराम जयंती पर श्री जलाराम बापा के जीवन से जुड़े संस्मरणों एव उनके द्वारा दी गई शिक्षा का सम्मान किया जाता है । महापौर जीवर्धन ने उन्हें पूजनीय संत बताते हुए कहा वे अपनी गहरी करुणा और निस्वार्थ भक्ति के लिए जाने जाते हैं। श्री जलाराम बापा ने अपना जीवन ज़रूरतमंदों की मदद करने और दयालुता फैलाने के लिए समर्पित कर दिया।



