खरसिया। श्री मदन मोहन गौशाला खरसिया में गोपाष्टमी महापर्व और विशाल मेले का आयोजन पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन वर्तमान बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में पूर्ण भक्ति भाव और धूमधाम से 29 अक्टूबर बुधवार को आयोजित किया जा रहा है। बताते चलें कि श्रीमदन मोहन गौशाला का संचालन क्षेत्र के युवा गौभक्त गौसेवकों द्वारा पूर्ण लगन और मेहनत के साथ किया जाता है। राज्य शासन द्वारा अहिंसा एवं गौसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाने वाला यति यतनलाल राज्य अलंकरण सम्मान प्राप्त खरसिया की श्री मदन मोहन गौशाला तत्कालीन मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी एवं स्वतंत्रता पूर्व की गौशाला में से एक है। इसकी नींव 25 दिसंबर 1946 को पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस पर रखी गई थी। वर्तमान समय तक निरंतर गौसेवा के क्षेत्र में प्रभावशील है। महामना मदन मोहन मालवीय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे। इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। उन्हीं के नाम पर गौशाला का नाम श्री मदन मोहन गौशाला रखा गया। वर्ष 2014 में युवा नेतृत्व द्वारा आगे बढक़र गौशाला का दायित्व अपने हाथों में लिया एवं गौशाला के आधुनिकीकरण के साथ साथ धारणीय प्रबंधन कर इस गौशाला को नई दिशा दी जिससे कि गौशाला में शैक्षणिक भ्रमण एवं आध्यात्मिक क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों का भी आगमन गौशाला में लगातार होने लगा है। साथ ही भक्तों द्वारा अपने जन्मदिवस वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य किसी भी खुशी के मौके पर गौशाला में गौ सेवा करते हुए गुड़ और चारे आदि का सवामणि का भंडारा गो माता को अर्पित किया जाता है।



