रायगढ़। एक ओर देश दीपावली महापर्व बनाने की तैयारियों में जुटा रहा वही जिगना स्थित औघड़ की मड़ई शाखा नेत्र मरीजों की जांच कर उनके जीवन में खुशियों की रोशनी लाने हेतु जुटी रही पीडि़त मानव सेवा की ऐसी अदभुत मिशाल कोई दूजी नहीं हो सकती। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की सभी शाखाओं में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बेबस बेसहारा लोगों को जीवन की मूलभूत आवश्यकता के साधन मुहैया कराने का निरंतर प्रयास जारी है।हर माह की 10, 20 और 30 तारीख को मरीजों की नि: शुल्क नेत्र जांच की जाती है इस क्रम में 20 अक्टूबर दीपावली के दिन अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र औघड़ की मड़ई जिगना में 123 मरीजों का नेत्र जाँच डॉक्टर संदीप शर्मा द्वारा की गई। शिविर में 106 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वहीं 70 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया। जांच के दौरान 07 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले। 38 मरीजों का चश्मा का नंबर प्रधान कार्यालय अघोर गुरू पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा भेजा गया जिनका वितरण अगले नेत्र शिविर में किया जाएगा।
138 मरीजों को मिला नि:शुल्क उपचार का लाभ अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र औघड़ की मड़ई जिगना में दिनांक 24 अक्टूबर शुक्रवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 138 मरीजों को जांच का लाभ मिला। मरीजों की जांच डॉक्टर आर•के•मौर्य द्वारा की गई।
पीडि़त मानव सेवा की अदभुत मिशाल पेश कर रही अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा
दीप पर्व के दिन भी लोगों के जीवन में उजियारा लाने प्रयासरत रही अघोर गुरु पीठ बनोरा की जिगना स्थित शाखा औघड़ की मड़ई



