रायगढ़। नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने दिवंगत भागीरथी बेन के जीवन को जनता के लिए समर्पित बताते हुए कहा उनका निधन मेरे लिए व्यक्ति गत क्षति है। वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद भागीरथी बेन के साथ चुनाव लडऩे का संस्मरण साझा करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा उनके साथ चुनाव लडे जाने का पल मेरा जीवन का स्मरणीय पल है। भागीरथी बेन के पास राजनीति का गहन अनुभव रहा। दशकों पूर्व महिला का घर की चहारदीवारी से बाहर निकल कर चुनाव लडना साहसिक निर्णय है और महिला सशक्ति करण दिशा में उनका जीवन प्रेरणा दाई रहेगा। भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी ने ईश्वर के चरणों में भागीरथी बेन को स्थान मिलने की प्रार्यना करते हुए परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना भगवान से की है।
आम जनता के लिए समर्पित रहा भागीरथी बेन का जीवन- पूनम सोलंकी

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
