रायगढ़। शुक्रवार की सुबह बाइक और स्कूटी में आमने-सामने जोरदार भिड़त होने से बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परपहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के चोढ़ा चैक के पास शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे एक बाईक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गया। इससे बाईक सवार अनुज कुमार 24 साल निवासी, सराईनारा सजापाली, जिला कोरबा के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार वरूण डनसेना बाल-बाल बच गया। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक अनुज कुमार छाल क्षेत्र के किसी माइंस में काम करता था जो हर दिन बाइक से काम करने के लिए आता था, ऐसे में शुक्रवार को भी वह ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था, इस दौरान चोढ़ा चौक के पास पहुंचा ही था कि यह हादसा हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया है, जिसके आने के बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सांैपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मोटरसायकल और स्कूटी में टक्कर, एक युवक की मौत
