रायगढ़। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, रायगढ़ के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के केंद्रीय पुस्तकालय, माधव राव सप्रे एवं राजा राम मोहन रॉय लाइब्रेरी फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार ‘एलएफआर-2025’ में बेस्ट यंग लाइब्रेरीयन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उन्होंने इस सम्मान से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया है। यह सम्मान उन्हें पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और डिजिटल तकनीक के समावेश के लिए प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय सेमिनार के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में पं0सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बी.के.सारस्वत एवं गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालयी पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार शर्मा रहें। प्रथम सत्र में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, बीएचयू के प्रो.भास्कर मुखर्जी ने शोध कार्य में आर्टिफिशल इंटिलिजेंस की भूमिका के बारे में ऑनलाइन व्याख्यान प्रस्तुत किया। सेमिनार के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में गौतम ने शोध लेखन कार्य में हो रहे साहित्यिक चोरी विषय पे अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। सेमिनार के दूसरे दिन के समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ.एस.एल निराला एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.ब्रजेश तिवारी रहें। समापन सत्र में कुलसचिव प्रो.तर्निश गौतम, सेमिनार की सयोंजिका डॉ.शालिनी शुक्ला, प्रो.एच.होता, प्रो.दुबे ने पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए विषय विशेषज्ञों को सम्मानित किया। गौतम ने बताया कि यह सम्मान मेरे लिए नहीं, बल्कि पुस्तकालय विज्ञान विषय के जुड़े उन सभी युवाओं के लिए है जो ज्ञान के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं।
सुनील कुमार गौतम को मिला बेस्ट यंग लाइब्रेरीयन अवार्ड-2025



