रायगढ़। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बनारसी लाल की 37वीं पुण्य तिथि पर आयोजित वृहत श्रद्धांजली सभा मे नगर व जिले के अनेक संगठनों के प्रबद्धजनो द्वारा अमर सेनानी के चित्र माल्यार्पण, पूष्पांजली अर्पित कर के उस उक्त अवसर में राष्ट्र के लिये स्र्वस्व न्यौछावर करने वाले सेनानियो के पूर्ण सम्मान, षासन द्वारा प्रतिमाये स्थापित किये जाने की आवश्यकता निरूपित की गई है।
उपरोक्त श्रद्धांजली सभा का आयोजन जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ के तत्वाधान में किया गया। श्रद्धांजली सभा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन रायगढ़ के जिला संरक्षक अधिवक्ता रमेश शर्मा, अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, अधिवक्ता वासुदेव षर्मा, कैलाश शर्मा, एडवोकेट शिव शर्मा, गोविंद शर्मा, की सक्रियता देखी गई।
भाजपा नेता पवन शर्मा, पेंषनर संघ के साथी महादेव प्रसाद अग्रवाल, रिटायर्ड वन अधिकारी जी.पी. मिश्रा, सद्भावना लोकतांत्रिक संगठन के नीलकंठ साहू , जयंत बहिदार, सुभाष चन्द्र पटेल, सहित अनेको मोर्चा साथियो की उपस्थिति रही। श्रद्धांजली सभा में वक्ताओं द्वारा राज्य शासन से अपेक्षा करते हुये कहा गया की जिले में पार्क/उद्यानों, क्रीड़ांगनो, षासकीय विद्यालयो सहित छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मात की जाने वाली आवासीय कॉलोनियो का नामकरण जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किये जाने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो की प्रतिमायें स्थापित किये जाने से उनके सम्मान की सच्ची श्रद्धांजली होगी। विदित है मामा बनारसी ने भारत छोड़ो आंदोलन, देशी रियासतों का भारत संघ में विलीनीकरण तथा गोवा मुक्ति आंदोलन में बढक़र हिस्सेदारी की थी।
15 अक्टूबर को स्वतंत्रता सेनानी मामा बनारसी जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा रायगढ़ में



