जशपुरनगर। जिले में नक्सलियों ने उपसरपंच के नाम धमकी भरा कथित पर्चा जारी किया है। पर्चे में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन ने काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की बात लिखी है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। सल्लू राजवाड़े पंडरा पाठ चौकी के ग्राम सुलेशा के उपसरपंच है। 15 अक्टूबर को उनके घर पर पर्चा चिपका हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है जशपुर जिला नक्सली मुक्त श्रेणी में आता है। यहां अब तक कोई नक्सली घटना नहीं हुई है। ऐसे में पर्चे की जांच की जा रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पंडरा पाठ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पर्चे को जब्त कर लिया है। मामले की जांच के लिए इसे फोरेंसिक और हस्तलिपि विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह पर्चा वास्तव में किसी नक्सली संगठन द्वारा डाला गया है या किसी स्थानीय व्यक्ति की शरारत है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर जिला नक्सली मुक्त श्रेणी में आता है और अब तक ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। पर्चा मिलने की जानकारी के बाद पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम मौके पर तैनात की गई है।
प्रारंभिक जांच में अभी तक किसी नक्सली गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं। एसएसपी ने कहा कि यह भी जांच का विषय है कि कहीं किसी व्यक्ति ने भय या भ्रम फैलाने के उद्देश्य से यह पर्चा तो नहीं लगाया। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से सुलेशा और आसपास के गांवों के ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है अभी तक क्षेत्र में किसी सक्रिय नक्सली संगठन की मौजूदगी के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि, पुलिस सतर्कता बरतते हुए हर दिशा में जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी इस तरह का पर्चा नहीं देखा था और कुछ लोगों ने इसे किसी शरारती व्यक्ति की हरकत बताया है।
उपसरपंच के घर पर चिपका मिला नक्सली संगठन का पर्चा
हर एंगल से जांच कर रही जशपुर पुलिस
