जशपुरनगर। पुलिस ने ‘ऑपरेशन तलाश’ चलाकर 01 माह में ही 110 गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलवाया है, सबसे ज्यादा मामला थाना बगीचा में 26 तो वहीं पत्थलगांव में 22 गुम इंसानों को ढूंढने पर पुरस्कृत किया गया, पति के शराब पीने एवं प्रताडऩा से तंग आकर देवास (मध्य प्रदेश) गई महिला को ढूंढकर लाया गया, ज्यादातर लोगों को राज्य के भीतर से और अन्य राज्यों से भी बरामद किया गया है। कुछ गुम इंसान को नियमानुसार व्हाट्सअप कॉलिंग से भी बात करके बरामद किया गया, आज 1 जुलाई से गुम बच्चों को ढूंढने हेतु ‘ऑपरेशन मुस्कान’ का आगाज, पहले दिन में ही 2 गुम बच्चों को ढूंढने में सफलता मिली है। उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर गुम इंसान दस्तयाबी की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुम इंसान दस्तयाबी हेतु एसएसपी जधपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा श्रीमती मंजूलता बाज के नेतृत्व में पूरे जून माह में ‘ऑपरेशन तलाश’ चलाया गया। गुम इंसानों को ढूंढने हेतु कई टीम को लगाया गया था एवं सायबर सेल द्वारा हजारों मोबाईल नंबर के डेटा का विष्लेष्ण भी किया गया। कुछ गुम इंसान को नियमानुसार व्हाट्सअप कॉलिंग से बात कर बरामद किया गया। जशपुर पुलिस द्वारा 399 गुम इंसानों में से 110 को बरामद किया गया।
माह नवंबर 2000 से 31 मई 2025 तक जशपुर जिले में महिला-244, पुरूष-127 कुल 371 गुम थे, इनमें से महिला-76, पुरूष-06 कुल-82 को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त माह जून 2025 में महिला-19 एवं पुरूष के 09 कुल-28 प्रकरण गुम इंसान के दर्ज हुये जिसमें से महिला-19, पुरूष-08 कुल 27 बरामद कर लिया गया है। टीम द्वारा अभियान चलाकर जशपुर जिले के थाना बगीचा के-25, थाना पत्थलगांव के -22, थाना फरसाबहार के 10, सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा-08, थाना तपकरा द्वारा 01, चौकी उपरकछार द्वारा 02, थाना कांसाबेल-06, चौकी दोकड़ा-02, थाना कुनकुरी-08, थाना लोदाम-01, थाना तुमला 03, चौकी कोल्हेझरिया एवं थाना आस्ता 01-01, थाना दुलदुला एवं सन्ना-02-02, थाना बागबहार-08, चौकी कोतबा 02, थाना नारायणपुर द्वारा 04 एवं चौकी पण्डरापाठ द्वारा 01 गुम इंसान को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा। सबसे ज्यादा गुम इंसान ढूंढने वाले थाना को एसएसपी द्वारा पुरष्कृत किया गया है।
आज से ‘ऑपरेशन मुस्कान’ प्रारंभ
पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में आज से पूरे प्रदेश में गुम बच्चों को ढूंढने हेतु ऑपरेशन मुस्कान की शुरूआत की गई है, उक्त ऑपरेशन पूरे जुलाई माह तक जारी रहेगा। इस ऑपरेशन के तहत् जशपुर पुलिस ने आज 02 गुम बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत् राज्य एवं राज्य के बाहर से 110 गुम हुये लोगों को ढूंढकर लाने में काफी मेहनत किया है, इस माह से गुम बच्चों की खोजबीन हेतु ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाया जा रहा है, जशपुर पुलिस का पूरा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक गुम बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलवाये।
जशपुर में ‘ऑपरेशन मुस्कान’ का आगाज
पहले दिन ही 2 गुम बच्चों को ढूंढने में मिली सफलता, ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत् 1 माह में 110 गुम इंसानों को परिजनों से मिलाया
