रायगढ़। जिले में ग्राम पंचायत नूनदरहा के ग्रामीणों ने बनाई कोल ब्लाक के लिए भू-अर्जन का विरोध किया है। सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर भू-अर्जन को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि वे किसी भी कंपनी को अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं।
ज्ञापन में बताया किया गया है कि बनाई कोल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नूनदरहा की भूमि को अधिग्रहण प्रस्ताव में शामिल किया गया है। पिछले 10 सालों से एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू कंपनी की ओर से भी इसी क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का प्रयास किया गया था।
24 मार्च 2025 को जिंदल पावर लिमिटेड को बनाई और भालूमुड़ा कोल ब्लॉक की ओपन कास्ट माइनिंग के लिए आबंटन प्राप्त हुआ। इसके बाद से ग्रामीणों और किसान अपनी जमीन जेपीएल कंपनी या किसी भी गैर कंपनी को नहीं देना चाहते हैं।
किसानों को हो रही समस्या
ग्रामीणों का कहना है कि शासन की ओर से भू-अर्जन लगाया गया है और किसी भी प्रकार की कार्रवाई में रोक लगा दी गई है। इससे क्षेत्र में रहने वाले किसानों को लंबे समय से कई तरह की समस्याएं हो रही है। यहां खरीदी-बिक्री का भी काम नहीं हो पा रहा है। साथ ही किसान अपनी जमीन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
जमीन नहीं देने का प्रस्ताव पास किया
ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत नूनदरहा में ग्राम सभा आयोजित की गई और ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों ने जमीन नहीं देने का प्रस्ताव पास किया है। ऐसे में ग्रामीणों ने बनाई कोल ब्लाक से ग्राम पंचायत नूनदरहा के भूमि का भू-अर्जन जल्द ही निरस्त करने की मांग की है।
बनाई कोल ब्लॉक के भू-अर्जन को निरस्त करने की मांग
नाराज ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, बोले-किसी भी कंपनी को जमीन नहीं देना चाहते



