रायगढ़। दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिला आयुष कार्यालय द्वारा विविध आयोजन कर जन-जन को आयुर्वेद की महत्ता से अवगत कराया गया। आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए, की थीम पर आधारित इस आयोजन का शुभारंभ प्रात: 6.30 बजे रन फॉर आयुर्वेदा से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिकों की सहभागिता रही।
इसके पश्चात् प्रतिभागियों ने 1 घंटे तक योगाभ्यास कर तन-मन को ऊर्जा से भर दिया। आयुर्वेद और प्रकृति के समन्वय को दर्शाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें 50 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। प्रात: 10 बजे जिला आयुष कार्यालय के मीटिंग हॉल में भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें सभी के स्वास्थ्य, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की गई। जन और जीवन के लिए आयुर्वेद विषय पर सार्वजनिक व्याख्यान एवं संगोष्ठियों का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल चक्रधर नगर, नटवर स्कूल, आई.टी.आई. बोईरदादर सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया, जहां विशेषज्ञों ने आयुर्वेद की वैज्ञानिकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं प्रदर्शनी
प्रात: 11 बजे जिला आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर में मुख्य अतिथि महापौर श्री जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गौरहा द्वारा विधिवत रूप से नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में कुल 196 मरीजों को परामर्श प्रदान कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर स्थल पर विभिन्न आयुर्वेदिक विषयों पर आधारित पाम्पलेट जैसे-उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वातरोग, ऋतुचर्या, योगाभ्यास आदि का वितरण किया गया एवं प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को जानकारी दी गई।
इस आयोजन का सफल संचालन जिला आयुष अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गौरहा के मार्गदर्शन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. कुणाल पटेल के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. मीरा भगत, डॉ. अजय नायक, डॉ. प्रियंका नायक, डॉ. प्रशांत सक्सेना, डॉ. रविशंकर पटेल, डॉ. नीरज मिश्रा, डॉ. देवाशीष राय चौधरी, डॉ. शेख सादिक, डॉ. संजीव पटेल, डॉ. सुभाष झा, डॉ. संतोष गुप्ता सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
दसवां आयुर्वेद दिवस पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन



