रायपुर। विधायक रायपुर पश्चिम और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने आज बढ़ईपारा स्थित दुलार धर्मशाला में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह राशि विधायक निधि से स्वीकृत की गई है। मूणत ने कहा कि, विश्वकर्मा समाज के साथ उनका संबंध मात्र सामाजिक नहीं, बल्कि गहरा पारिवारिक रिश्ता है, जो आज का नहीं बल्कि लगभग 40 वर्षों से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि दुलार धर्मशाला समाज की मेहनत और समर्पण का प्रत्यक्ष प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि, विश्वकर्मा समाज के सदस्य मिलजुल कर रहने, कठिन परिश्रम करने और हर कार्य में आगे बढक़र सहयोग करने के लिए जाने जाते हैं। समाज के वरिष्ठ जनों ने दिन-रात मेहनत कर समाज को इस मुकाम तक पहुंचाया है। यह धर्मशाला उनका ही सपना था, जिसे उन्होंने अपने पसीने से साकार किया है।
समाज के लोगों ने हाल ही में ध्यान आकर्षित किया था कि धर्मशाला में अभी कुछ कार्य शेष हैं और 25 लाख रुपए की आवश्यकता है। इस पर उन्होंने तत्काल अपनी विधायक निधि से राशि स्वीकृत कर दी, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सका। मूणत ने यह भी जानकारी दी कि दीपावली के बाद तात्यापारा वार्ड की खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत का कार्य भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि, मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य विकास कार्यों को प्राथमिकता देना है। जनता जब भी कोई विषय मेरे संज्ञान में लाती है, तो मैं उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित करता हूं। उन्होंने बताया कि बढ़ाई पारा स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए वार्डवासियों के आग्रह पर अधोसंरचना मद से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। कार्य पूरा भी हो गया है। इसके अलावा बढ़ाई पारा प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल में भी 5-5 लाख रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं।
दुलार धर्मशाला में विधायक निधि से बनेगा अतिरिक्त कक्ष
राजेश मूणत ने किया भूमिपूजन, कहा- विश्वकर्मा समाज से 40 वर्षों का रिश्ता



