रायगढ़। जिले के छाल क्षेत्र में ग्रामीण 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे से खेदापाली चौक पर चक्काजाम किया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज और स्थानीय ग्रामीण इस आंदोलन में शामिल हैं। उनकी प्रमुख मांगों में हाथी आतंक और खराब सडक़ों की समस्या शामिल है।
ग्रामीणों ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर पहले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अब चक्काजाम किया गया है। आंदोलन में छाल, बर्रा, खेदापाली और अन्य गांवों के लोग शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आंदोलन शुरू हुए 5 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष शौकीलाल नेताम ने बताया कि क्षेत्र में हाथी की ज्वलंत समस्या है। हम मांग कर रहे हैं कि प्रति एकड़ 70 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए, लेकिन किसानों को अब तक कुछ नहीं मिला है। किसानों की सहमति के बिना बर्रा-पुरूंगा में प्रस्तावित कोल ब्लॉक को तत्काल निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि एसईसीएल के कोयला परिवहन के कारण सडक़ों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए अलग से परिवहन यार्ड बनाया जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन जारी रहेगा।
हाथी और सडक़ों की समस्या को लेकर चक्काजाम
ग्रामीणों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर लगाए नारे, 5 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी
