रायपुर। सशक्त युवा, समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प दोहराते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में 233 प्रयोगशाला तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। ओपी ने कहा युवाओं के लिये रोजगार के नए अवसरों और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता के साथ संपन्न कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार योग्यता को सर्वोपरि रखकर पूरी पारदर्शिता के साथ रोजगार सृजन, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है, ताकि न केवल युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, बल्कि एक रोजगारयुक्त एवं आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का सपना भी साकार हो सके।

दिल्ली प्रवास के दौरान विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने द्वारका सेक्टर-18 स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं से सौजन्य मुलाकात करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों से अपनी तैयारियों के अनुभव साझा किया। इस हेतु राज्य शासन द्वारा दी जा रही सहायता के संबंध में जानकारी देते हुए ओपी ने कहा हॉस्टल में नि:शुल्क कोचिंग, आवासीय सुविधा और प्रति माह 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। वही राज्य के ‘युवा उत्थान योजना’ के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए अंग्रेजी माध्यम में 2 लाख और हिंदी माध्यम में 1.5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। हमारी सरकार प्रदेश के हर युवा को बेहतर अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।