रायगढ़। राजधानी रायपुर में पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा एवं दिव्या दरबार का वृहद आयोजन किया गया है। जिसमें व्यासपीठ पर सनातन धर्म को बुलंद करने वाले युवा हिंदू हृदय सम्राट पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से श्री हनुमंत कथा का श्रद्धालुओं को रसपान करा रहे हैं। नगर के युवा ट्रांसपोर्टर एवं श्याम प्रेमी करण चौधरी ने रायपुर गुढिय़ारी में जाकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए कथा का आयोजन रायपुर के कारोबारी बसंत अग्रवाल द्वारा विगत दो वर्षों से करवाया जा रहा है। रायपुर के सबसे बड़े दहीहंडी उत्सव का आयोजन भी बसंत अग्रवाल द्वारा ही करवाया जाता है।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हिंदू हृदय सम्राट प्रबल प्रताप जूदेव जी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से करण अग्रवाल का परिचय कराया। करण पंडित जी से मुलाकात कर इतने प्रभावित हुए की उन्हीने सूक्ष्म वार्तालाप में धीरेंद्र शास्त्री से रायगढ़ में कथा करने एवं दिव्य दरबार लगाने का आग्रह किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने करण के निवेदन को स्वीकार करते हुए कहा हम जरूर दरबार लगाएंगे। करण ने पूरे भक्ति भाव से कथा श्रवण कर आरती की एवं नगर वासियों की खुशहाली का आशीष मंगा ।
करण चौधरी ने लिया पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद
रायपुर गुढिय़ारी में आयोजित श्री हनुमंत कथा में शामिल हुए
