पखांजुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया जी एवं सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे जी, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा जी, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शोएब अहमद जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बढ़े हुए बिजली दरों के विरोध में प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध कार्यक्रम तय किया गया। द्वितीय चरण में शनिवार अक्टूवर को बांदे में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया जिसमें मंडल कांग्रेस युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बांदे बस स्टैंड से हस्ताक्षर रैली निकली और मदन चौक के सामने पहुँचकर जमकर नारेबाज़ी की और हस्ताक्षर अभियान एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
आज के आंदोलन में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव सुप्रकाश मल्लिक (मिटू) जी बांदे मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ बढ़ाई जी, जिला महासचिव युंका अनिवास राय जी, भावेश चक्रवर्ती जी, विकाश हालदार जी, शंकार दास, सुबोध मंडल, परेश तरफदार, सदान विस्वास, बासुदेव सरकार, माधव दास, निरेन प्रधान, रमेन दे, विवेक पाल, संतोष सिकदार, तरक गोलदार, रबी बच्छर, दीपांकर सरकार, सचिन मल्लिक, विक्रम मल्लिक, सुभाशीष शाना, रमेन सरकार, मिंटू चक्रवर्ती, दीपांकर अरिंदा, विश्वजीत सरकार, देबू गइन, शांत मंडल, रुद्रा विस्वास, विशाल शील सहित बड़ी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने बिजली दरों के बढ़ोत्तरी के खिलाफ रैली निकाल कर चलाया हस्ताक्षर अभियान
