रायगढ़। वृद्धजन हम सभी के जीवन की नींव होते हैं, हम सभी उनके ही वंशज हैं। हम सभी को हमेशा उनका ध्यान और देखभाल करनी चाहिए। इसी क्रम में इनरव्हील क्लब आफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों ने अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष में विगत 1अक्टूबर को सांगीतराई स्थित अपना घर पंहुच कर वहाँ रहने वाले वृद्ध एवं मानसिक दिव्यांगों के लिए उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जरूरी फल, बिस्कुट, लस्सी, जूस, उनके पहने के लिए कपड़े, मोजे इत्यादि प्रदान किये। इन सभी सामानों की व्यवस्था क्लब की सदस्य व कार्यक्रम की चेयरमेन श्रीमती मधु बंसल द्वारा की गई।
क्लब की प्रेसिडेंट ज्योति अग्रवाल ने बताया कि उनसे मिल कर एवम उनकी जरूरतों को पूरी करके क्लब के सभी सदस्यों ने बहुत ही खुशी का अनुभव किया। हम सभी को हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव रिंकी सोनी, कोषाध्यक्ष बिंदिया मोदी के साथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य वंदना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, राखी सोंथालिया, सोनल अग्रवाल, मधु बंसल, साधना अग्रवाल, वीणा अग्रवाल तथा नये सदस्य संगीता अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल तथा अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने मनाया अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस



