रायुपर। नवा रायपुर अटल नगर में नेशनल-इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए करीब 100 एकड़ में मॉडर्न एडुसिटी और 3 एकड़ में साइंस सिटी डेवलप की जाएगी। एडुसिटी डेवलप करने के लिए अटल नगर विकास प्राधिकरण ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये एडुसिटी एडवांस एजुकेशन और रिसर्च के सेंटर के तौर पर तैयार की जाएगी। सीएम विष्णु देव साय ने पिछले सप्ताह आवास और पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान एडुसिटी की स्टेब्लिशमेंट के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।
दरअसल, नवा रायपुर में IIM, IIIT, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे देश के टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट हैं। बैठक में एडुसिटी को लेकर सारी फार्मेलिटी पूरी करने को कही गई है। एडुसिटी में मल्टी-डिसीप्लीनरी यूनिवर्सिटी, रिसर्च सेंटर, इन्कयूबेशन हब, डिजिटल लाइब्रेरी, विज्ञान और नवाचार केन्द्र इसके अलावा मॉडर्न प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। इससे राज्य के युवाओं को नेशनल-इंटरनेशनल लेवल का एजुकेशन मिल पाएगा। इन सबके अलावा एडुसिटी में स्टार्टअप की नींव रख सकेंगे। इससे रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। इस एडुसिटी के अलावा नवा रायपुर में साइंस सिटी की स्थापना पर भी काम चल रहा है। सेक्टर 12 में साइंस सिटी के लिए 30 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। साइंस सिटी आधुनिक तकनीकों से लैस होगी। इसे एजुकेशन और एंटरटेनमेंट के कान्सेप्ट पर डेवलप किया जा रहा है। साइंस सिटी में अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान केन्द्र, स्मार्ट सिटी, ग्रीन टेक्नोलॉजी सेक्शन, जलवायु परिवर्तन केन्द्र, रोबोटिक्स, एआई लैब, एयरोस्पेस रिसर्च, वर्चुअल एक्सपेरिमेंट लैब, थ्रीडी थिएटर, इमर्सिव डिस्प्ले जैसी मॉडर्न सुविधा मिलेगी।
अटल-नगर में बनाई जाएगी इंटरनेशनल लेवल की एडुसिटी
100 एकड़ में होगा डेवलेपमेंट, 30 एकड़ में साइंस सिटी भी बनेगी
