सारंगढ़। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी विजयादशमी के पावन अवसर पर शहर में केडिया परिवार की ओर से भव्य महाभंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम की शुरुआत जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे सपरिवार फीता काटकर की। उन्होंने विधि-विधानपूर्वक श्री गणेश करते हुए विजयादशमी महा पर्व पर आयोजित इस महा भंडारे सेवा कार्यक्रम की सराहना की। संध्या 5 बजे जिला मुख्यालय को नव्य स्वरूप देने वाले संवेदनशील जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूरी सब्जी वितरण कर कार्यक्रम का श्री गणेश किये। कलेक्टर डॉ . संजय कन्नौजे ने कहा कि – अग्रवाल समाज दया, धर्म दान के लिए विख्यात है और इस परंपरा को केडिया परिवार अक्षुण्ण बनाए हुए है। इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए पूड़ी – सब्जी के प्रसाद का बड़े स्तर पर वितरण किया गया। भंडारे में शांत 5 बजे आरंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। महा भंडारा स्थल पर यातायात संभालने एवं शांति बनाए रखने के लिए एडिशनल एसपी निमिषा पांडे एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू, टीआई कादीर हक, महाभंडारे स्थल पर कमान संभाले हुए थे। साथ ही साथ श्रद्धालुओं और आमजन की भीड़ उमड़ती रही। भोजन वितरण के दौरान पूरा वातावरण धार्मिक भाव और सामाजिक समरसता से सराबोर दिखाई दिया। इस दौरान महा भंडारा कार्यक्रम में कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तों को श्रद्धालु भक्तों को विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़ा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार भंडारे में भक्तों को पूरी सब्जी वितरित करते हुए देखे गए इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक और कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई। इस अवसर पर केडिया परिवार की ओर से मनोज केडिया ने बताया कि – हर वर्ष विजयादशमी पर यह सेवा आयोजन जनकल्याण और सांस्कृतिक परंपराओं के संवर्धन के उद्देश्य से किया जाता है। महाभंडारे में सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे ने आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि – ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता, सहयोग और सेवा भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने उपस्थित जनों को विजयादशमी की शुभ कामनाएं भी दीं।
भंडारे में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। केडिया परिवार के द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान सुनियोजित व्यवस्थाएं और अनुशासित आयोजन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। केडिया परिवार द्वारा किए गए इस आयोजन को स्थानीय समुदाय की ओर से व्यापक सराहना मिली। इस दौरान पूर्व सेवा संघ अध्यक्ष रमेश केडिया, वर्तमान अध्यक्ष दिनेश धनानियां, गोपाल धनानियां, राजकुमार गोयल, दिनेश गोयल, आशीष मिश्रा, राजेश तायल, गोपाल केडिया, पुरुषोत्तम केडिया, मनीष केडिया, रायगढ़ से आए हुए केडिया जी, वही अग्रवाल महिला सभा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाएं पूड़ी बेलने में मस्त दिखी। वही अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य, अग्रवाल सभा के पदाधिकारी व सदस्य, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी व सदस्य संध्या 5 बजे से देर रात तक पूड़ी सब्जी वितरित करते हुए दिखाई दिए। लगभग 15 हजार लोगों ने माता रानी का महाप्रसाद ग्रहण कियें। पूरे कार्यक्रम में पुलिस विभाग की भूमिका प्रशंसनीय रही।
विजयादशमी पर केडिया परिवार ने आयोजित किया भव्य महाभंडारा
कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे ने फीता काटकर किया शुभारंभ, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े स्वयं महाप्रसाद बांटने लगी
