रायगढ़। विश्व हिंदी परिषद रायगढ़ के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केवड़ाबाड़ी में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद की रायगढ़ जिले की अध्यक्ष डॉ. मनीषा अवस्थी ने उपस्थित शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदी परिषद के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हिंदी भाषा की वैश्विक महत्ता और राष्ट्रभाषा के रूप में उसकी भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में परिषद की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू अवस्थी ने हिंदी भाषा की गरिमा और उसकी व्यापकता पर प्रकाश डालते हुए, विद्यार्थियों से परिषद की सदस्यता ग्रहण कर हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहभागी बनने की अपील की। विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने हिंदी भाषा पर कविताएं प्रस्तुत कीं तथा हिंदी के प्रति अपनी रुचि और भावनाओं को व्यक्त किया। परिषद की महामंत्री शांति महंत ने भी अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने के लिए परिषद के कार्यों से अवगत कराया।वहीं कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएँ श्रीमती विभा शर्मा, श्रीमती गायत्री ठाकुर, श्रीमती संयोगिता त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदी परिषद का गठन छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों में किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करना है। छत्तीसगढ़ में परिषद के संरक्षक डॉ. विनय कुमार पाठक (पूर्व राजभाषा अध्यक्ष, कुलपति – थावे विद्यापीठ) एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संगीता सिंह बनाफर हैं। जिनके दिशा निर्देशन में रायगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।