रायगढ़। स्वच्छोत्सव स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत, एनटीपीसी लारा ने बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को मैत्री नगर टाउनशिप के केलो भवन में एक सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी लारा के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री रवि शंकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शर्मा और बाल भवन की प्रभारी व उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना शंकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
सभा को संबोधित करते हुए, श्री रवि शंकर ने सफाई मित्रों को स्वच्छता मिशन के सच्चे योद्धा बताया और स्वच्छता व जन स्वास्थ्य को बनाए रखने में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया। श्रीमती अनुराधा शर्मा ने अपने संबोधन में सफाई कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर और रहने लायक बनाने में किए गए योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर, सभी अतिथियों ने 150 सफाई मित्रों को साड़ी, टी-शर्ट और रिफ्लेक्टिव जैकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय साप्ताहिक बाजार में स्वच्छता लक्ष्य इकाई पहल के तहत सामुदायिक स्वच्छता अभियान, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने की शपथ और स्वच्छता व हाइजीन के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी शामिल था।
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत एनटीपीसी लारा में स्वच्छोत्सव का हुआ आयोजन
