रायगढ़। विश्व हिंदी अधिष्ठान (न्यास) रायगढ़, छत्तीसगढ़, भारत तथा देवम फाउंडेशन कला एवं संस्कृति संस्थान, बुल्गारिया, यूरोप के संयुक्त तत्वावधान में छायावाद के प्रणेता प्रसिद्ध कवि पंडित मुकुटधर पांडेय जयंती के अवसर पर 30 सितंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय काव्य पाठ एवं पुस्तक विमोचन (डॉ. मीनकेतन प्रधान की काव्य कृतियाँ) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम सह अधिष्ठान के संयोजक डॉ. मीन केतन प्रधान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा तथा यूट्यूब में लाइव प्रसारण भी होगा7 इस अवसर पर साहित्यिक विभूति पंडित मुकुटधर पांडेय को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत डॉ.मीनकेतन प्रधान की काव्य कृतियों ‘करू कविताएं’ एवं ‘पिता’ संग्रह के विमोचन उपरान्त
अंतर्राष्ट्रीय काव्य पाठ का आयोजन निर्धारित है।
इस कार्यक्रम में मध्यान्ह 12:00 बजे से आरंभ होने वाले प्रथम सत्र में अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर मंडलोई, डॉ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग तथा कुलपति, थावे विद्यापीठ, गोपालगंज, बिहार डॉ. करुणा पांडेय वरिष्ठ साहित्यकार, लखनऊ डॉ. मौन कौशिक बुल्गारिया, श्री मनीष पांडेय नीदरलैंड, संयोजक विदेश प्रभाग -विश्व हिन्दी अधिष्ठान, डॉ. बेठियार सिंह साहू, जयप्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा एवं सौरभ सराफ, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली की गरिमामयी सहभागिता होगी। द्वितीय सत्र के अंतर्गत काव्य पाठ के लिए कैनेडा से वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर स्नेह ठाकुर, डॉ. राघवेंद्र दुबे बिलासपुर, विजय कुमार तिवारी उड़ीसा, डॉ. वीणा विज ‘उदित’ अमेरिका, श्रीमती विभा रानी श्रीवास्तव, अमेरिका, डॉ.सुरेश चंद्र शुक्ल नार्वे, श्रीमती अनसूया साहू सिंगापुर, लिंगम चिरंजीवी राव आंध्र प्रदेश, शत्रुघ्न जेसवानी साद छत्तीसगढ़,सुश्री संगीता चौधरी ‘पंखुरी’ कुवैत, प्रमोद झा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर सुदेश मोदगिल नूर जापान, राम निहोरा राजपूत, बिलासपुर, श्री स्वप्निल श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश, डॉ ज्ञानेश्वरी सिंह पुणे महाराष्ट्र, डॉ. ऋतु शर्मा अनन पांडे नीदरलैंड, माणिक विश्वकर्मा नवरंग रायपुर, श्रीमती कादंबरी आदेश अमेरिका, श्रीमती वंदना कुँअर गाजियाबाद, श्री शीतल प्रसाद पाटनवार, छत्तीसगढ़ ,श्रीमती इंदू सिंह हैदराबाद, डॉ.राजेश डॉ. कुमार शिवनी मध्य प्रदेश, श्रीमती प्रतिमा सिंह सिंगापुर,श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव पूर्व आई एस एस बिलासपुर की गरिमामयी सहभागिता होगी। इसी क्रम में समीक्षा हेतु डॉ. दीपक पांडेय सहायक निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान दिल्ली तथा विश्लेषक के रूप में डॉ. राजेश कुमार दुबे, पूर्व प्राचार्य रायपुर एवं धन्यवाद ज्ञापनकर्ता रूप में डॉ. रमेश कुमार टंडन हिंदी विभागाध्यक्ष,महात्मा गांधी शासकीय महाविद्यालय खरसिया की उपस्थिति होगी।
आयोजक मंडल के डॉ. मीनकेतन प्रधान, डॉ. मौना कौशिक बुल्गारिया, डॉ. बेठियार सिंह साहू, सौरभ सराफ, एवं मनीष पांडेय के द्वारा अधिष्ठान से जुड़े तथा देश विदेश में सेवारत साहित्यसाधकों से अधिकाधिक सहभागी होने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में अनेक नामी गिरामी कवियों की सहभागिता होगी जो कार्यक्रम के आकर्षण का एक विशेष पक्ष है। वहीँ डॉ. मीनकेतन प्रधान के काव्य संग्रह द्वय का विमोचन भी कुतूहल का विषय है7 पूर्व में उनके दो काव्य संग्रह ‘महानदी’ और ‘करुकाल’ देश-विदेश में बहुचर्चित हुए हैं7 इसी तारतम्य में ‘करू कविताएँ’ और ‘पिता’ संग्रह का विमोचन साहित्यानुरागियों के लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिष्ठान के सदस्यगण उत्साह के साथ सक्रिय हैं7
पं. मुकुटधर पाण्डेय जयंती के अवसर पर डॉ. मीनकेतन प्रधान की दो काव्य कृतियों का विमोचन
अंतर्राष्ट्रीय काव्य पाठ में विदेशों से जुड़ेंगे कई साहित्यकार



