रायगढ़। जिले के पंूजीपथरा क्षेत्र के ग्राम तुमीडीह में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनाएं हो रही है। जिससे ग्रामीणों में अब डर का माहौल है। यहां 2 महीने में 7-8 चोरी की घटनाएं हो चुकी है। पिछले महीने अगस्त में मेडिकल और कपड़े दुकान में हुई थी चोरी। जिस पर आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण सोमवार (29 सितंबर) को एसपी ऑफिस पहुंचे और लिखित में एक आवेदन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। व्यवसायी व ग्रामीणों द्वारा एसपी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाओं को लेकर काफी परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की पहली घटना 24 अगस्त को हुई थी। मेडिकल और कपड़े दुकान में चोरी होने के बाद इसकी शिकायत थाना में दर्ज करायी गई। तब थाना में जांच कर आरोपी को पकडऩे की बात कहकर शिकायतकर्ता को वापस भेज दिया गया। इसके बाद रविवार की रात को मेडिकल स्टोरी में चोरी की घटना घटित हुई। इसकी सूचना रात में ही थाना में दी गई, लेकिन सुबह तक जांच के लिए कोई नहीं आया। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में यह भी बताया कि पिछले करीब 2 महीने में 7-8 दुकानों में चोरी की घटना घटित हो चुकी है, लेकिन उसका मामला अब तक दर्ज नहीं किया गया है और न कोई कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों ने मामले में आवेदन सौंपकर जल्द ही कार्रवाई की मांग की है।
भागीरथी साहू ने बताया कि क्षेत्र में उसका कपड़े की दुकान है और जहां चोरी हुई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता ने बताया कि लगातार हो रही चोरी को देखते हुए दुकानदार अब अपने दुकानों के अंदर ही रात में सो रहे हैं। सीसीटीव्ही में चोर नजर आ रहे हैं कि उनके हाथ में चाकू व अन्य हथियार भी है। इससे डर का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि तुमीडीह क्षेत्र के व्यवसायी और ग्रामीण एसपी कार्यालय आए थे। उन्होंने चोरी की घटनाओं को लेकर आवेदन सौंपा है। मामले में जांच कर तुरंत कार्रवाई की जा जाएगी।
रायगढ़ में 2 महीने में 7-8 जगह चोरी हुई, तुमीडीह में लगातार चोरी-लूटपाट से ग्रामीण परेशान, एसपी को सौपा ज्ञापन
