रायगढ़। जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने जिला भाजपा के समस्त नव नियुक्त पदाधिकारियों एवम मण्डल के समस्त अध्यक्षो की एक बैठक के पदाधिकारियों को कहा सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी के पदाधिकारी आम जनता के मध्य जाए और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दे। जिला अध्यक्ष ने उक्त बैठक में पार्टी के सेवा पखवाड़ा को लेकर चल रही गतिविधियों का समीक्षा करते हुए आगामी गतिविधियों से अभी पदाधिकारियों को अवगत कराया।अरुण धर ने सभी पदाधिकारीयो से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी अपने दायित्वों के निर्वहन में 100 प्रतिशत योगदान देते हुए एक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करे।निर्धारित लक्ष्य के साथ आगे बढऩे पर हमें इसमें सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी। जिला अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने भाजपा के आगामी कार्यक्रमो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी दिनों में आत्मनिर्भर भारत,जीएसटी रिफॉर्म्स और सांसद खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर कार्यक्रम होने है। इस दौरान 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रेस कांफ्रेंस 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक वक्ता कार्यशाला,महिला एवं युवा सम्मेलन 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के मध्य 1 नवंबर से 15 नवंबर तक कॉलेज स्तरीय स्वेदेशी संकल्प सेमिनार,16 नवंबर से 30 नवंबर तक स्वदेशी मेला,1 से 25 दिसंबर तक आत्म निर्भर भारत संकल्प रथ एवं पदयात्रा, मंडल स्तर पर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर मंडल सम्मेलन,16 नवंबर से 30 नवंबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन,1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर/छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन एवं संपर्क होगा आत्म निर्भर भारत का कार्यक्रम नवंबर तक चलने है,जबकि जीएसटी रिफार्म के कार्यक्रम 22 अगस्त तक चलेंगे।सांसद खेल कूद प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम भी पार्टी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो 25 दिसंबर को समाप्त होगा