रायगढ़। नगर भाजपा अध्यक्ष वाल्मिकि सिंह चौहान ने जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर कोकड़ी तराई जलाशय को बचाने की मांग की है। उनका आरोप है कि नगर पंचायत किरोड़ीमल द्वारा जलाशय क्षेत्र में कचरा डंप किया जा रहा है और भूमाफिया शेष जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग की तैयारी में हैं।
चौहान ने अपने पत्र में बताया कि यह जलाशय करीब 200 से 250 एकड़ में फैला था, लेकिन पिछले दस पंद्रह वर्षों में इसका क्षेत्रफल घटकर लगभग 100 एकड़ रह गया है। अवैध कब्जों और कचरा डंपिंग के कारण जलाशय का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ चुका है। नतीजतन इलाके में हैंडपंप सूख रहे हैं और जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि नगर पंचायत की मिलीभगत से जलाशय किनारे की जमीन को पाटकर प्लॉटिंग करने की तैयारी चल रही है। आशंका है कि इस जमीन को टुकड़ों में बांटकर बेचा जा सकता है, जिससे जलाशय पूरी तरह नष्ट हो जाएगा।
वाल्मिकि सिंह चौहान ने कलेक्टर और जल संसाधन विभाग से तत्काल सीमांकन कर जलाशय क्षेत्र को संरक्षित करने, कचरा डंपिंग पर रोक लगाने और भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कोकड़ीतराई जलाशय पर अवैध कब्जा व कचरा डंपिंग!
नगर भाजपा अध्यक्ष ने कलेक्टर से की शिकायत
