रायगढ़। शहर के ह्रदय स्थल रामलीला मैदान में आज से ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है, बीते 60 वर्षों से निभाई जा रही इस सांस्कृतिक परंपरा का आयोजन इस वर्ष भी पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया जाएगा, आठ दिनों तक चलने वाली इस रामलीला का समापन दशहरे के दिन विशाल विजय जुलूस और रावण दहन के साथ किया जाएगा।
रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक पांडेय ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मंचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, रामलीला का शुभारंभ प्रथम दिवस शिव-पार्वती संवाद, नारद मोह भंग और रावण वैभव जैसे पौराणिक प्रसंगों के मंचन से किया जाएगा।
नवरात्रि के छठवें दिन, रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरी मंदिर से मां दुर्गा की कलश यात्रा निकाली जाएगी, यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राजघाट पहुंचेगी, जहां से जल लेकर पुन: रामलीला मैदान में वापसी होगी, इसके पश्चात सप्तमी से तीन दिवसीय मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।
रामलीला का अंतिम दिन यानी दशहरा, पूरे आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहेगा,इस दिन पूरे शहर से विशाल विजय जुलूस निकलेगा, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगा, यहां भगवान श्रीराम और रावण के बीच युद्ध का मंचन किया जाएगा, जिसके उपरांत रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया जाएगा।
समिति द्वारा रामलीला आयोजन के लिए सुरक्षा, मंच व्यवस्था, प्रकाश और ध्वनि जैसे सभी इंतजामों को अंतिम रूप दे दिया गया है,आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बनें,रायगढ़वासियों के लिए यह रामलीला केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि उनकी संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जिसे हर वर्ष बड़े ही श्रद्धा और उत्सव के साथ मनाया जाता है।
आज से रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
