रायगढ़। एसईसीएल की खेदापाली कोयला खदान के पास ट्रांसपोर्टरों द्वारा लोडिंग वाहनों को दोनों ओर खड़ा करने से खरसियादृछाल मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह से भीषण जाम की स्थिति बनी रही। सुबह 5 बजे शुरू हुआ जाम दोपहर तक करीब 3 किलोमीटर से अधिक लंबा हो गया, जिससे स्कूली बच्चों की परीक्षाएं और नवरात्रि के धार्मिक आयोजन बुरी तरह प्रभावित हुए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जल्दी कोयला लोड लेने के चक्कर में ट्रक चालक मुख्य सडक़ पर ही कतार लगाकर खड़े हो जाते हैं। नतीजतन छाल से वृंदावन तक मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। मंदिरों में चल रही नवरात्रि पूजा और दशहरा की तैयारियों पर भी असर पड़ा। कई लोग दुर्घटना की आशंका से घरों से मंदिर तक जाने से बच रहे हैं।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद न तो छाल पुलिस और न ही एसईसीएल प्रबंधन ने जाम खुलवाने के लिए ठोस कदम उठाए। इस लापरवाही से लोगों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
रास्ता जाम ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें
एसईसीएल कोयला लोड वाहनों से छाल मार्ग ठप, नवरात्रि पूजा व बच्चों की परीक्षा प्रभावित
