धरमजयगढ़। देश भर में नवरात्रि पर्व पर जगह जगह माता रानी का दरबार सज गया है। भक्तिमय गीत की धुन में सराबोर पंडालों में आदि शक्ति के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। धरमजयगढ़ नगर के दशहरा मैदान में ऐतिहासिक दशहरा मेला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यहां आदि शक्ति के सभी स्वरूपों की मांत्रिक विधि से पूजा अर्चना की जाती है। हर साल की तरह इस बार भी दशहरा मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक और भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में बस स्टैंड, नीचेपारा, पतरापारा के रामायण चौक में देवी विराजमान हैं। क्षेत्र के प्रसिद्ध अम्बेटिकरा मंदिर, सिसरिंगा बंजारी मंदिर, भंवरखोल बंजारी मंदिर, पंडरीमहुआ बंजारी मंदिर, बोरो रानी मंदिर सहित अन्य कई गांव में माता रानी की आराधना की जा रही है।