धरमजयगढ़। राष्ट्रीय एकता और सद्भावना के उद्देश्य को लेकर बहुभाषी शिक्षा के तहत राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ एवं जिला कार्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ रवि शंकर सारथी के कुशल मार्गदर्शन में भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार के शिक्षक निरंजन लाल पटेल ने उड़ीसा के बाद हरियाणा के बच्चों के साथ संवाद किया। रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत लामीखार स्कूल में मंगलवार को भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। इस भाषा संवाद कार्यक्रम के अवसर पर विडिओ कालिंग के माध्यम से राजकीय प्राथमिक पाठशाला वाड़वासिनी सोनीपत के शिक्षकों एवं बच्चों के साथ आपस में भाषा का आदान-प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी मे गीत कविता गाकर सुनाया साथ ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला वाड़वासिनी के बच्चों ने भी हरियाणवी भाषा में गीत कविता की प्रस्तुति दी। इसके साथ-साथ उन्होंने विभिन्न चीजों के नाम अपनी भाषा मे बताया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय उच्च प्राथमिक शाला झारगौन, ब्लॉक-लखनपुर, जिला-झारसुगड़ा के शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ ओडिय़ा से ओडिय़ा तथा हिंदी से हिंदी में संवाद किया गया। ओडि़सा के विद्यार्थियों के द्वारा हिंदी भाषा में पाठ्य सामग्री को पढक़र तथा गीत सुनकर मैत्रीपूर्ण वातावरण का निर्माण किया गया। वहीं, शासकीय प्राथमिक शाला लामीखार के बच्चों ने भी भोजली गीत गाकर सुनाया तथा छत्तीसगढ़ी राजभाषा में लघु नाटक का भावमय मंचन भी किया।
बहुभाषावाद के प्रोत्साहन हेतु लामीखार स्कूल में भाषा उत्सव का आयोजन
क्षेत्र के छात्रों ने अन्य राज्यों के बच्चों के साथ किया वार्तालाप
