रायगढ़। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने विगत दिवस रायगढ़ अंश होटल में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी में भाग लिया। इस संगोष्ठी में जीएसटी की दरों में परिवर्तन पर चर्चा की गई। जीएसटी दरों में परिवर्तन की सराहना- छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिंह टुटेजा और श्री गुरु सिंह सभा रायगढ़ के अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह राजपाल ने जीएसटी दरों में परिवर्तन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर आवश्यक चीजें मिलेंगी, जिससे महंगाई में कमी होगी। विलासिता की वस्तुओं पर जीएसटी दरों में वृद्धि- सरदार महेंद्र सिंह राजपाल और सरदार प्रीतपाल सिंह टुटेजा ने कहा कि जिन विलासिता की वस्तुओं में जीएसटी दरों में वृद्धि की गई है, वह टैक्स देश के विकास में काम आएगा। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है जो देश के विकास में योगदान करेगा। उस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से समाज के अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री के साथ समाज के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए। प्रतिनिधि मंडल में रायगढ़ सिक्ख समाज अध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिंह टुटेजा, सरदार महेंद्र सिंह राजपाल, प्रीतपाल सिंह मल्होत्रा, सतपाल सिंह बग्गा, और हर्ष पाल सिंह बग्गा शामिल थे। उन्होंने वित्त मंत्री के साथ बैठक में समाज के हितों का प्रतिनिधित्व किया।



