रायगढ़। जिले में बीती रात कलश यात्रा देखने जा रहे बाइक सवार दो युवक सडक़ किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से जा टकराये। इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है, उक्त घटना जुटमिल बोल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के पटेलपाली सब्जी मंडी के सामने मुख्य मार्ग पर बीती रात भीषण सडक़ हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जूटमिल थाना क्षेत्र निवासी रामकुमार महंत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात करीब 8 बजे उसका बेटा पंकज महंत खाना खाने के बाद अपने साथी समीर दास बैरागी के साथ बाइक पर कलश यात्रा देखने निकला था। रात लगभग 9 बजे बड़े बेटे भुवन दास महंत ने सूचना दी कि पंकज का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि पंकज महंत और समीर दास बैरागी, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना इंडिकेटर के खड़ी बोलेरो पिकअप से जा टकराए थे। दोनों गंभीर रूप से घायल अवस्था में सडक़ पर पड़े थे।
घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत से परिजनों और इलाके में गहरा शोक का माहौल है। मृतक पंकज महंत के पिता की रिपोर्ट पर जूटमिल पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सडक़ हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत
