रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास केडिय़ा ने राहुल गांधी के हालिया बयान को देश के लिए खतरनाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान की ‘देश के युवा,देश के स्टूडेंट और देश की ळमर्द संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे’ जैसी बातें करके जानबूझकर युवाओं को भडक़ाने और गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।राहुल गांधी के इस बयान में युवाओं को षड्यंत्र पूर्वक देश के खिलाफ खड़े करने की बू आ रही है।
केडिय़ा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तथाकथित राष्ट्रीय नेता युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगाने की बजाय उन्हें राजनीतिक एजेंडे का हथियार बनाने में लगे हैं। कांग्रेस नेतृत्व हमेशा से ही युवाओं को नकारात्मकता और अराजकता की ओर धकेलता रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज का युवा स्टार्टअप, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया और वैश्विक नेतृत्व के रास्ते पर देश को आगे बढ़ा रहा है। ऐसे समय में राहुल गांधी का युवाओं को संघर्ष और विद्रोह की राह पर धकेलने का प्रयास सीधे-सीधे भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
केडिय़ा ने स्पष्ट कहा कि भारतीय जनता पार्टी और देश की जनता राहुल गांधी की इस युवाओं को उकसाने वाली राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी। देश के युवा कांग्रेस की इस चाल को भली-भांति समझते हैं और 2024 में जिस तरह उन्होंने कांग्रेस को नकारा था, आगे भी उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। राहुल गांधी युवाओं के नाम पर नफरत और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि आज का युवा राष्ट्र निर्माण और विकास की राजनीति में विश्वास करता है।
युवाओं को गुमराह कर भडक़ाने की राजनीति कर रहे हैं राहुल गांधी- विकास केडिय़ा
