रायगढ़। विगत 15 दिनों से स्टेशन में चल रहे रेलवे लाइन के कार्य के चलते लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था, लेकिन अब काम पूरा होते ही सभी ट्रेनों को उनके सामान्य रूट पर फिर से चलने की अनुमति मिल गई है, इससे अब सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच चौथी लाइन के विस्तार के साथ रायगढ़ स्टेशन में भी लाइन का काम चल रहा था। इसके चलते विगत 31 अगस्त से 15 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में ब्लाक लिया गया था, जिसके चलते मुंबई-हावड़ा रुट पर चलने वाली करीब दो दर्जनों का परिचालन रद्द किया गया था, जिससे सबसे ज्यादा लोकल यात्रियों को परेशान होना पड़ा था। इसके साथ ही जनशताब्दी व गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को विगत 15 दिनों से बिलासपुर जाना पड़ता था, तब उक्त ट्रेन से सफर कर पा रहे थे, क्योंकि गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ से हजरत निज़ामुद्दीन तक जाती है। रेलवे के काम की वजह से इसे बिलासपुर से रायगढ़ के बीच रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब यह पूरी तरह से रायगढ़ से ही चल रही है, वहीं जनशताब्दी एक्सप्रेस जो रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलती है और इसे भी बिलासपुर से रायगढ़ के बीच रद्द किया गया था, जो अब सामान्य रुट पर चलने लगी है। इससे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
लोकल यात्रियों को मिली राहत
उल्लेखनीय है कि विगत 15 दिनों से टाटानगर-बिलासपुर, टाटानगर-ईतवारी, बिलासपुर-झारसुगुड़ा, रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमो ट्रेनों के परिचालन रद्द होने से लोकल यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही थी। ऐसे में अब ये सभी ट्रेने मंगलवार से चालू हो जाने से राहत मिली है। वहीं इस संबंध में यात्रियों का कहना था कि इन ट्रेनों के रद्द होने से छोटे स्टेशन के यात्रियों को आटो या अन्य साधन से आना-जाना करना पड़ता था, साथ ही ज्यादातर शासकीय कर्मचारी भी बिलासपुर से रायगढ़ अप-डाउन कर नौकरी करते हैं, जिससे लोकल ट्रेनों के रद्द होने से इनको काफी दिक्कत होती थी।
गोंडवाना, जनशताब्दी सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन हुई शुरू



