रायगढ़। जिले में एक प्लांट में काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिआ में तेजी के साथ वाइरल हो रहा है। मजदूरों के ओवर टाइम काम नहीं करने पर उनकी दौडा दौड़ा कर पिटाई करने की बात सामने आ रही है। उक्त पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल क्षेत्र में ओडि़शा सीमा से लगे एमएसपी के एलएफएम एरिया में बीते सप्ताह भर से मजदूरों से लगातार 24 घंटे काम कराया जा रहा है। बताया जा रहा है की शनिवार की दोपहर 12 बजे यहां काम करने वाले मजदूरों के साथ पहले आरएस कैंपस स्थित एलएफएम मिल में ठेकेदार के गुर्गो के द्वारा बेतहाशा पिटाई की गई, इतना ही नहीं जब यहां के मजदूर अपनी जान बचा कर जामगाँव रेलवे स्टेशन की तरफ भागे इस दौरान ठेकेदार के गुर्गो ने उन्हें रेलवे स्टेशन परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर उनसे मारपीट की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। एमएसपी प्लांट में काम करने वाले मजदूरों के साथ ओवर टाइम काम नहीं करने के दौरान इस तरह दौड़ा -दौड़ा कर मारपीट किये जाने का वीडियो वाइरल होने के बाद यहां के मजदूरों में अब भय का माहौल निर्मित हो चुका है। लेकिन मारपीट का यह मामला अभि तक थाने तक नहीं पहुंच सका है। यहां काम करने वाले मजदूरों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार के द्वारा उनसे 12 घंटे काम करवाकर सिर्फ 8 घंटे की मजदूरी दी जाती है। बाकी 4 घंटे ओवरटाइम बताकर उसका भुगतान नहीं किया जाता। मजदूरी मांगने या छुट्टी लेने पर उन्हें धमकी दी जाती है और कई बार उनके साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। लेबर इंस्पेक्टर के द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ओवर टाइम से मना किया तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा!
