रायगढ़। अपने बेटे साथ बाईक में जा रही महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा निवासी चंद्रावती मालाकार पति स्व. दुर्गा प्रसाद मालाकार (६० वर्ष) का बेटा परमेश्वर मालाकार सब्जी बेचने का काम करता है। ऐसे विगत १९ अगस्त को उसने अपनी बाइक क्रमांक सीजी-१३ एपी ८००७ में अपनी मां को बैठाकर सब्जी बेचने के लिए बाजार आया था, जहां पूरे दिन सब्जी बेचने के बाद रात करीब ८ बजे मां-बेटा बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान चिखली मेन रोड में पहुंचे थे तभी पिछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारते हुए निकल गया।
जिससे मां-बेटा घायल अवस्था में सडक़ किनारे पड़े थे। कुछ देर बाद राहगीरों ने देखा तो घटना की सूचना डायल ११२ को दिया, जिससे पुलिस ने दोनों घायलों को रायगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां प्राथमिक जांच के बाद चंद्रावती मालाकार की स्थिति गंभीर होने पर डाक्टरेां ने रेफर कर दिया, साथ ही परमेश्वर को कम चोट लगने से उसने अपना डिस्चार्ज कराकर अपनी मां को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार की रात करीब ११.३० बजे उसकी मौत हो गई। बुधवार को अस्पताल भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है।
सडक़ हादसा में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत
