रायगढ़। रेत खाली कर लौट रहे चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया, इससे ट्रैक्टर बेकाबू होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई, इससे चालक को गंभीर चोट आने से उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम निवासी दीपक राठिया पिता रामबगस राठिया (24 वर्ष) अपने गांव के ही किसी के टैक्टर चालाने का काम करता था। ऐसे में विगत 15 सितंबर को उसने क्षेत्र कंचनपुर घाट से रेत लोड करके रायकेरा खाली करने गया था, जहां से वापस लौटने के दौरान रात करीब 10 बजे आसपास कोटरीमाल के पास पहुंचा तो उसकी ट्रैक्टर की गति काफी तेज होने के कारण अनियंत्रित हो गया, और सडक़ किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। इससे चालक दीपक के सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट लगने उसे घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बेकाबू ट्रैक्टर पेड़ से टकराई, चालक की मौत



