रायगढ़। महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के आज तीसरे दिन सुबह 6 बजे शहर के कमला नेहरु पार्क में अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सदस्यों ने जुम्बा प्रभारी शिव बापोडिय़ा व आयुष मोदी के विशेष मार्गदर्शन में शानदार जुंबा फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मुकेश गोयल सहित समाज के अनेक विशिष्टगणों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
जुंबा डांस के प्रभारी शिव बापोडिय़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में अग्र समाज के सभी उम्र के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। चार ग्रुप जुंबा क्रिव, जुबां क्वींस, एनर्जी एक्सप्रेस व स्वेग शेकर्स के 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी देशभक्ति व बॉलीवुड के मधुर गीत संग खूब थिरके। इसी तरह प्लेंग चैलेंज 5 मिनट का मनोरंजनात्मक कार्यक्रम किया। जुंबा डांस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार स्वेग शेकर्स, द्वितीय एनर्जी एक्सप्रेस, तृतीय पुरस्कार जुंबा क्वींस व जुंबा क्रिव को प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल ने सम्मानित किया। जज टीम में कमल अग्रवाल, मानस अग्रवाल, अनिता केजरीवाल, शीतल अग्रवाल, प्रिया श्रीकांत अग्रवाल, मधु गुप्ता, शिवांगी पॉलीवाल की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सुनील लेंध्रा, श्रीमती रेखा महमिया, मार्निग वॉकर्स सोसाइटी और आयोजन समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
महाआरती में अवश्य भाग लें
कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल ने निवेदन किया कि 16 सितंबर की शाम 6 बजे अग्रकुल देव महाराजा अग्रसेन की महाआरती की जाएगी। इसमें अग्र समाज के सभी लोग श्रद्धा से शामिल होकर पितृपक्ष के पावन अवसर पर कुल देव महाराजा अग्रसेन का आशीर्वाद लेकर पुण्य के भागी बनें। इसी तरह निर्धारित स्थानों में विगत 12 से 22 सितंबर तक सुबह व शाम को होने वाली महाआरती में अवश्य शामिल होकर हर कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलकर अवश्य योगदान दें।
6 प्रतियोगिताएँ हुई आयोजित
तीसरे दिन रेड क्वीन में एयर रायफल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला 18 वर्ष से ऊपर के लिए प्रभारी अमित जिंदल, आशीष डोरा अंकित अग्रवाल, तरूण संजीवनी, अंशु अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, संजय, मारवाड़ी युवा मंच के सानिध्य में की गई। वहीं रेड क्वीन में ही सब खेलो सब जीतो सामान्य वर्ग के लिए प्रभारी रेखा अग्रवाल, कविता बंसल, पूजा सिंघल, ज्योति गोयल, मंजू गर्ग, रिमझिम अग्रवाल आदित्य अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रचित पालीवाल के मार्गदर्शन में की गई। इसी तरह रेड क्वीन में ही सामान्य वर्ग के लिए मटका फोड प्रतियोगिता प्रभारी आशुतोष अग्रवाल, आशीष डोरा, तरूण अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुदीप केडिया, शुभम अग्रवाल, शाश्वत कलानोरिया व ऐश अग्रवाल के सानिध्य में की गई।
इसी तरह रेड क्वीन में हुला- हूप प्रतियोगिता आयोजित व खो-खो प्रतियोगिता महिला वर्ग के लिए प्रभारी निलेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सपना अग्रवाल, मोनिका केडिया, मनीषा अग्रवाल, रिंकी तायल व मोनालिसा निगानिया के सानिध्य में की गई।
अनूप बंसल को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
शहर के मिनी स्टेडियम में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर अग्रसेन प्रीमियर लीग का आयोजन जयंती के अवसर पर किया जा रहा है और अग्र समाज के क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के पहला मैच में एआरसी और श्याम राइडर्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम एआरसी ने 122 रन बनाए जिसमें अनूप बंसल ने 19 गेंदों में 49 रन बनाए और 1 विकेट भी लिए व मिन्चू अग्रवाल ने 22 गेंद में 52 और 1 विकेट भी लिए। वहीं टीम श्याम राइडर्स 123 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रन ही बना पाई। अमन बंसल ने 10 गेंद में 25 रन एवं साकेत अग्रवाल ने 15 गेंद में 27 रन बनाए। नतीजा टीम एआरसी 35 रन से मैच जीती और क्वार्टर फाइनल पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी व मैन अनूप बंसल को मिला। वहीं क्रिकेट प्रभारी मुकेश गोयल ने बताया कि फायनल मैच के बाद विजयी टीम को पुरस्कार दिया जाएगा।