रायगढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ वॉट्सऐप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी लगते ही भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने थाने और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार महेश और संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने साइबर सेल ष्ठस्क्क अनिल कुमार विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि ‘जिला औषधि विक्रेता संघ जांजगीर’ नामक वॉट्सऐप ग्रुप में अजीत कुमार कश्यप ने बाबा साहेब अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे न केवल उनकी छवि धूमिल हुई है बल्कि करोड़ों अनुयायियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। श्रवण कुमार ने बताया कि, यह जानकारी उन्हें एक अन्य सामाजिक ग्रुप के माध्यम से मिली। इसके बाद तत्काल शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ स्ष्ट-स्ञ्ज (एट्रोसिटी) एक्ट और ढ्ढञ्ज एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
सायबर सेल डीएसपी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा लिखित में आवेदन सौंपा गया है। मामले की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हो चुकी है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने की शिकायत
