जशपुरनगर। लंबे समय से ग्रामीणों की प्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की पहल और अनुमोदन से 379 लाख की लागत से जिले के 14 से अधिक गांवों में सीसी रोड निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल गई है।
ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए यह निर्णय जनहित में लिया गया है। सालिक साय ने विभागीय अधिकारियों से लगातार संवाद कर ग्रामीणों की पुरानी मांग पूरी कराई। अब सडक़ निर्माण कार्य शुरू होने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी। निर्माण कार्यों की मंजूरी की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना है कि इन सडक़ों से गांवों का चेहरा बदलेगा और आने-जाने में आसानी होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा – माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के सुशासन से प्रदेश में विकास को नई गति मिली है। ग्रामीण अंचलों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। जनता की मांगों को प्राथमिकता देकर ही यह स्वीकृति दिलाई गई है। आने वाले समय में और भी विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं और जिले की जनता को इसका लाभ मिल रहा है।
कांसाबेल और पत्थलगांव क्षेत्र के जिन ग्रामों में सीसी रोड निर्माण स्वीकृत हुआ है, उनमें शामिल हैं- ग्राम पुसरा में सारूकछार सामुदायिक भवन से चौक तक, ग्राम पुसरा 02 में मेनरोड से अजय घर तक, ग्राम टांगरगाँव में खखरी झरिया उपरांव बस्ती, कांसाबेल में गन्झुटोली बस्ती, ग्राम बटूराबहार में गांधी चौक से बस्ती पहुँच मार्ग, ग्राम बालाझार में गांधी चौक से बस्ती पहुँच मार्ग, ग्राम पंडरीपानी में खजरी मार्ग, ग्राम सरईटोला में पहलापारा शेखरपुर में तुरीखार कछार में मेनरोड से गुडी घर तक महेशपुर में बैगापारा से सरना तक कुकरी चोली में मुख्यमार्ग से सुखबासुपारा तक बंधनपुर में मुख्यमार्ग से गुलाब बस्ती तक ग्राम बिलड़ेगी में सर्किल घर से सलिहापारा तक यह सभी निर्माण कार्य छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड से स्वीकृत किए गए हैं।
सालिक साय के अनुमोदन से 379 लाख की लागत से होंगे सडक़ निर्माण कार्य
14 से अधिक गांवों में सीसी रोड निर्माण को मिली मंजूरी
