जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के स्वामी आत्मानंद और आईसीटी लैब युक्त विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर नगर में सोमवार को हुआ। शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम से 1000 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जशपुर नगर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने अपने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग आज के तकनीकी युग की मांग है। विद्यार्थियों को भी सीखने की नई तकनीकों को जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर रोहित व्यास के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों तक पहुंचाना प्राथमिकता क्रम में हैं और वे चाहते हैं कि जशपुर के विद्यार्थियों को भी विज्ञान, प्रौद्योगिकी और आधुनिक तकनीकों के पर्याप्त एक्स्पोजऱ मिले। यह कार्यशाला नवगुरुकुल और जशपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए नवगुरुकुल फाउंडेशन की ओर से पुणे से प्रशिक्षक ऋतुजा पाटिल और ग्वालियर से शिवानी गोरखिया आई हुई हैं। ट्रेनर्स ने पहले दिन विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूल अवधारणा, कार्यप्रणाली के साथ बताया कि एआई क्या है और किस प्रकार कार्य करता है। कार्यशाला में एआई टूल्स के सैद्धांतिक और प्रयोगिक सत्र शामिल रहे। प्रशिक्षकों ने बताया कि एआई भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और यह तकनीक हेल्थकेयर, बैंकिंग तथा शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से उपयोगी हो रही है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को यह भी सिखाया गया कि एआई टूल्स के लिए प्रॉम्प्ट कैसे देने है। प्रॉम्प्ट में अंतर भी बताएं और उदाहरणों के साथ इसे समझाया।
कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण का आयोजन सितंबर माह में तथा द्वितीय चरण नवंबर माह में होगा। विद्यालय के लैब में उपलब्ध कंप्यूटर की संख्या के आधार पर विद्यार्थियों को 45-45 के बैच में लगातार तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नवगुरुकुल फाउंडेशन की ओर से सुश्री नीलम चौधरी समन्वय कर रही है। कार्यशाला में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय और सेजेस की कंप्यूटर शिक्षिका सचिना मिंज उपस्थित रही।
कलेक्टर की पहल पर एआई शिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
