बिलासपुर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की वर्ष 2025-26 की प्रथम छमाही बैठक महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की अध्यक्षता में आज 29 अगस्त को जोनल रेलवे, बिलासपुर स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, शिवशंकर लकड़ा ने श्री तरुण प्रकाश, अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर, नरेंद्र सिंह मेहरा, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, भोपाल तथा बिलासपुर नगर स्थित केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों, उपक्रमों एवं निगमों के प्रमुख एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस बैठक में बिलासपुर नगर के कुल 49 केंद्रीय कार्यालयों के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यसूची के अनुसार विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, द.पू,.म.रेलवे श्री तरुण प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि यह सर्वविदित है कि हिंदी भारत की राजभाषा है, अत: शासकीय कार्यों में इसका अधिकाधिक प्रयोग किया जाना आवश्यक है। राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार में निरंतर वृद्धि करना हम सभी का संवैधानिक दायित्व है। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने वर्ष 2024-25 हेतु गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा प्रशंसनीय श्रेणी में ‘नराकास प्रोत्साहन सम्मान’ प्राप्त करने पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर को बधाई दी। साथ ही उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समिति के 04 सदस्य कार्यालयों को भी बधाई दी।
शिवशंकर लकड़ा, उपाध्यक्ष/नराकास ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह बैठक अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक की राजभाषा प्रगति की समीक्षा के लिये आयोजित की गई है। सभी सदस्यों से आग्रह किया कि अपने कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करें और हिंदी में कामकाज को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष गृह मंत्रालय द्वारा हिंदी दिवस एवं 5वां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का 14 एवं 15 सितंबर को गांधीनगर, गुजरात में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में हिंदी पखवाड़ा/माह पूरे उत्साह से आयोजित किया जाए।
नरेंद्र सिंह मेहरा, उप निदेशक (कार्यान्वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, भोपाल ने अपने संबोधन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर को गृह मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कार्यसूची की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों, निगमों एवं उपक्रमों का एक साझा मंच है जिसमें राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन के क्षेत्र में आने वाली कठिनाईयों का समाधान करने के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। श्री मेहरा ने आगे कहा कि बिलासपुर नगर की इस समिति के सभी सदस्य कार्यालय राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। यह अच्छी बात है कि कार्यसूची के कुछ मदों को छोडक़र लगभग सभी मदों में गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने इसकी प्रशंसा करते हुए सराहनीय कार्यों को जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 04 सदस्य कार्यालयों को अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, द.पू,.म.रेलवे के करकमलों से ‘राजभाषा शील्ड’ एवं ‘राजभाषा ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया। केंद्रीय कार्यालय की श्रेणी में ‘राजभाषा शील्ड’ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर तथा ‘राजभाषा ट्रॉफी’ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, बिलासपुर को प्राप्त हुआ। बैंक, निगम एवं अन्य कार्यालय की श्रेणी में ‘राजभाषा शील्ड’ पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, बिलासपुर तथा ‘राजभाषा ट्रॉफी’ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिलासपुर को प्राप्त हुआ। बैठक में कार्यसूची की प्रस्तुति समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर शिवशंकर लकड़ा ने दी। बैठक के अंत में सचिव एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, श्री राजेश कुमार तिवारी ने अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यावाद ज्ञापित किया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली छमाही बैठक संपन्न
4 सदस्य कार्यालयों को राजभाषा शील्ड एवं राजभाषा ट्रॉफी से किया गया सम्मानित
