रायगढ़. शहर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे कैश लेकर फरार हो गए, घटना की सूचना पर पुलिस, साइबर टीम, डॉग स्क्र्वाड और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने अशर्फी देवी अस्पताल रोड अंकित अग्रवाल का देवसर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है, जो शनिवार रात में दुकान बंद कर अपने घर चला गया, इस दौरा देर रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते दुकान में घुसे और गल्ले में रखे 10 से 15 हजार रुपए कैश, चांदी के चार सिक्के को चोरी करते हुए सबूत मिटाने के उद्देश्य से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को भी अपने साथ ले गए। इसके बाद उसी के बगल में मित्तल मेडिकल स्टोर में प्रवेश किया, लेकिन यह दुकान काफी दिनों से बंद पड़े होने के कारण चोरों को वहां ज्यादा कुछ नहीं मिला। जिससे उसी रोड में स्थित तरनजीत सलूजा की ऑल इज वेल मेडिकल स्टोर में पहुंचे, जहां छत का दरवाजा तोडकऱ अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे एक लाख रुपए से अधिक कैश को लेकर फरार हो गए। ऐसे में रविवार को सुबह जब संचालकों ने अपनी दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया तो गल्ला देखते ही उनके होश उड़ गए, और कुछ ही देर में पता चला कि एक के बाद एक तीन दुकानों में चोरी हो गई है, इससे क्षेत्र में हडक़म की स्थिति मच गई, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंची पुलिस तीनों दुकानों में हुए चोरी का आंकलन में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस टीम
रविवार को सुबह चोरी की घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और साथ में साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान डॉग स्क्वाड रेलवे स्टेशन की ओर दौडा लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई, हालांकि दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर ले जाने के कारण पुलिस दूसरे कैमरे की जांच कर रही है, जिसमें दो लोगों को संदिग्ध देखा गया है, इसी अधार पर पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र में ज्यादा चोरियां
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक ज्यादा देखने को मिल रहा है, वहीं अभी माहभर पहले ही श्याम मंदिर से लाखों रुपए के मुकुट व अन्य सामानों की चोरी हुई थी, जिसके बाद फिर से यहां एक साथ तीन दुकानों में चोरी हो गई। ऐसे में अब पुलिस गस्त पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं जानकारों की मानें तो अब पुलिस शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से ही कर रहे हैं, जिसके चलते चोर हर हमेशा घटना को अंजाम दे रहे हैं। साथ ही विगत कुछ दिनों से कोतवाली क्षेत्र चोर उचक्कों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है, हालंकि यह अलग है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंच जा रही है, लेकिन अब लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
आधी रात को शहर में चोरों का आतंक, एक ही रात में 3 दुकानों में बोला धावा
मेडिकल व इलेक्ट्रानिक दुकान के गल्ले से रुपए व सीसीटीवी का डीव्हीआर ले भागे
