पखांजूर। रविवार को पखांजुर पुराना बाजार नेताजी चौराहे पर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने खाद के मुद्दे को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में निजी दुकानों में तो खाद मिल रही है, लेकिन सरकारी सोसाइटियों में किसानों को खाद नहीं मिल रही, जिससे किसान काफी परेशान हैं.डीएपी खाद के लिए किसान सोसाइटियों के चक्कर काट रहे हैं।
कांग्रेस का भाजपा पर भ्रष्टाचार कराने का आरोप
किसानों के समर्थन में हल्लाबोल: किसानों की खाद से जुड़ी समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पखांजूर मे ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने हाथों में तख्ती लेकर एक रैली निकाली। इन तख्तियों में ‘खाद तुरंत देना होगा’, ‘खाद के लिए चक्कर लगवाना किसानों को बंद करो’, ‘किसानों को डीएपी खाद देना होगा’, ऐसे तमाम नारे लिखे हुए थे। इन नारों के साथ कांग्रेसी अनिश्चितकालीन धरना स्थल से लेकर के पुराना बाजार नेताजी चौक के लिए रवाना हुए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है और कांग्रेस इसके खिलाफ चुप नहीं बैठेगी।
वही क्षेत्र के लोगो को प्रयाप्त मात्रा में खाद न मिलने पर क्षेत्र के किसान आक्रोशित है किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए 266 रू का यूरिया 800- 1000 रुपया में खरीदने के लिए मजबूर हैं खाद की कमी को लेकर पूर्व प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई ने मीडिया के साथियों को बयान दिया कि लगातार क्षेत्र में खाद की कमी से क्षेत्र के किसान बहुत परेशान है ऐसे में स्थानीय विधायक सांसद और सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे लोग किसानों को प्रयाप्त मात्रा और उचित मूल्य में खाद मुहैया करवाए राजदीप हालदार एवं सुप्रकाश मलिक ने कहा हैं की स्थानीय विधायक और सांसद जी लगातार क्षेत्र से लापता हैं पुलिस प्रशासन से गुहार भी लगाए हैं।आज खाद के लिये दर बदर भटक रहें हैं आज 266 रुपया वाला यूरिया 1000 रुपया किसान जेब में लेकर घूम रहें हैं पर यूरिया ना ही सहकारी समिति में मिल रही हैं ना ही दुकानों में डबल इंजिन की सरकार पूरी तरह फ़ैल हों चुकी हैं आज ये स्थिति बनी हैं की एक गाड़ी यूरिया पखांजूर में आती हैं तो स्थानीय प्रशासन पुलिस की मदद से एक हजार रुपया प्रति बोरा यूरिया बेचवा रहा हैं इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी
पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत बिस्वास,पूर्व प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुप्रकाश मलिक, मंडल अध्यक्ष पखांजूर राजदीप हालदार,मंडल अध्यक्ष कापसी भुवन बढ़ाई, जिला उपाध्यक्ष महिला मनीषा जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष महिला देवली नूरेटी, ब्लॉक अध्यक्ष महिला नीलाक्षी बिस्वास, पूर्व पार्षद अमर मंडल,गोपाल कुंडू,क्रांतिकारी विचार मंच से हरपाल सिंह,महेश्वर शर्मा,जोझन लॉ, आरिफ़ कुरैशी, अनिवास राय अजय शील,निहार सरकार, विकास मंडल,अशोक लकड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यूरिया की कमी को लेकर पखांजूर में कांग्रेस ने सीएम का पुतला फूंका
