पखांजुर। प्रशासन और विभाग की लापरवाही के चलते तीन गाँवों के लोगों की जि़न्दगी अब खतरे में आ गयी हैं और वो अपना जरुरी सामान, अनाज और परिवार को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे हैं,दरअसल पखांजूर क्षेत्र के व्हीपी133 अवधपुर में स्थित जलाशय के बाँध में दरार पड़ चुकी हैं और जलाशय से बड़ी तेजी से पानी निकल रहा हैं जिससे अब बाँध को टूटने का खतरा मंडरा रहा हैं,इस जलाशय में 3 साल पहले से दरार पड़ चुकी थी जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा लगातार सिंचाई विभाग सहित प्रशासन को दी जा रही थी, ग्रामीणों ने जनदर्शन में भी इस खतरे को लेकर आवेदन दिया था पर हर बार रिपेयरिंग के नाम पर विभाग द्वारा बस लीपापोती ही किया गया जिसका खामियाजा अब ग्रामीणों को उठाना पड़ सकता हैं,पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश के चलते जलाशय का जलस्तर बड़ गया और दरार पर दवाब बढ़ते ही विभाग द्वारा रिपेयरिंग के नाम पर किये गए लीपापोती,वही बीते रात को ढह गयी और जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया और ग्रामीण बड़ी संख्या में बांध पर पहुंचने लगे और अपने घरों में रखें अनाज और ज़रुरी सामानो को ट्रैक्टर में भरकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे,विभाग को जानकारी लगते ही सिंचाई विभाग के एसडीओ और इंजीनियर मौके पर पहुंचे, फिलहाल ग्रामीण और विभाग द्वारा दरार को भरने की कोशिश की जा रही है,दरार का आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा है ऐसे में यदि जल्द से जल्द दरार को नहीं भरा गया तो बांध कभी भी टूट सकता है जिससे कई गाँव डूब सकते हैं और किसानो के फसल और जान माल का बहूत बड़ा नुकसान हो सकता है,यदि समय रहते ग्रामीणों की विभाग सुन लेता और दरार को भरने के लिए उच्च गुणवत्ता के साथ रिपेयरिंग करवाता तो आज कई लोगों की जिंदगी खतरे में ना होती।
(यहाँ जलाशय सन 1986 में केंद्र सरकार द्वारा लगभग 2 करोड़ लागत से बनना शुरू हुआ जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार हेंडवार कर दिया 1986 से 2011 तक जलाशय कंप्लीट हुआ, 2 मिलियन केबी लीटर 37 हैक्टेयर में बना यहाँ जलाशय 7 गांव के किसानो को 1000 एकड़ में सिंचाई होता है) वही जानकारी के लिए बता दूं जल संसाधन विभाग के द्वरा इसी वर्ष व्हीपी 133 अवधपुर के तालाब को मरमत किया गया,परंतु किस प्रकार की मरमत किया ये अब सभी को देखने मिल रहा है। वही इस सम्बन्ध में एस कवर -एसडीओ जल संसाधन विभाग के अधिकारी का कहना है,अभी लीकेज बन्द करने का प्रयास किया जा रहा है। वही जानकारी के लिए बता दूं जल संसाधन विभाग के द्वरा इसी वर्ष व्हीपी-133 अवधपुर के तालाब को मरमत किया गया,परंतु किस प्रकार की मरमत किया ये अब सभी को देखने मिल रहा है।
व्हीपी133 अवधपुर जलाशय में छेद, पानी निकलने से ग्रामीणों में दहशत
