रायगढ़। शहर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखने वाला राजा महल और जगन्नाथ मंदिर क्षेत्र का मुख्य मार्ग इन दिनों खस्ताहाल हालत में है। सडक़ पर गहरे गड्ढे, टूटे किनारे और कीचड़ से भरे रास्ते न केवल आम लोगों के लिए परेशानी का का सबक बन रहे हैं, बल्कि किसी भी समय गंभीर हादसे को न्यौता दे सकते हैं।
बारिश का मौसम शुरू होते ही हालात और बिगड़ गए हैं। रात के समय इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट्स बंद रहने से अंधेरे में गड्ढों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे पैदल चलने वाले बुजुर्ग, स्कूली बच्चे और दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
गौरतलब है कि यह मार्ग राजमहल और सर्किट हाउस से जुड़ा होने के कारण शहर की एक महत्वपूर्ण वीआईपी रोड भी है। भले ही वर्तमान में टप्च् मूवमेंट का अधिकतर आवागमन मरीन ड्राइव मार्ग से होता हो, लेकिन इस सडक़ का ऐतिहासिक महत्व और आगामी चक्रधर समारोह जैसे आयोजनों को देखते हुए इसका बदहाल होना शहर की छवि पर सवाल उठाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम को किसी दुर्घटना का इंतजार करने के बजाय सडक़ मरम्मत और स्ट्रीट लाइट्स की दुरुस्ती के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। रायगढ़ जैसे विकसित हो रहे शहर में इस तरह की लापरवाही जनसुरक्षा के साथ समझौता है।
अब सवाल यह है कि क्या नगर निगम लोगों की जान को जोखिम में डालकर कार्रवाई करने की प्रतीक्षा कर रहा है, या फिर समय रहते इन सडक़ों को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाएगा।
शहर की वीआईपी रोड बदहाल, गहरे गड्ढे दे रहे गंभीर हादसे को न्यौता
